केन्द्रीय नोडल अधिकारियों ने किया जल संरक्षण कार्यों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

Update: 2025-06-17 18:18 GMT

चित्तौड़गढ़, । जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा "कैच द रेन" एवं जल संरक्षण अभियान की प्रगति की समीक्षा हेतु नियुक्त केन्द्रीय नोडल अधिकारी राजीव रंजन कुमार (निदेशक, वस्त्र मंत्रालय, नई दिल्ली) एवं तकनीकी अधिकारी साकेत कृष्ण (उप निदेशक, केन्द्रीय जल आयोग, जयपुर) ने मंगलवार को चित्तौड़गढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर जल संरक्षण एवं जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने गंगरार पंचायत समिति के गेजरा ग्राम में जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित पेयजल आपूर्ति कार्य का अवलोकन किया। ग्रामवासियों से संवाद के दौरान बताया गया कि गांव के सभी घरों में प्रतिदिन लगभग एक घंटे की जलापूर्ति हो रही है। इस पर नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों की भागीदारी और योजना की सफलता की सराहना की।

इसके पश्चात् कृषि विभाग द्वारा निर्मित फार्म पॉन्ड, वन विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा सावा क्षेत्र में किए गए जल संरक्षण व संग्रहण कार्यों का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण के बाद कार्यों की गुणवत्ता एवं उपयोगिता की सराहना की।

भ्रमण उपरांत ग्रामीण विकास खण्ड सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें जल शक्ति अभियान से संबंधित कार्यों को पोर्टल पर सावधानीपूर्वक एवं समयबद्ध रूप से अपलोड करने के निर्देश दिए गए। साथ ही विभिन्न विभागों के समन्वय से अभियान को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने की बात कही गई। बैठक में नोडल अधिकारी और तकनिकी अधिकारी ने भी अपने सुझाव दिये।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अधीक्षण अभियंता (वाटरशेड) बद्रीलाल जाट, संयुक्त निदेशक कृषि दिनेश जागा, अधिशासी अभियंता जल संसाधन राजकुमार शर्मा, अधिशासी अभियंता (वाटरशेड) रामलाल मालव, उप निदेशक उद्यान डॉ. एस.एल. जाट सहित वन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, भू-जल विभाग आदि के अधिकारी एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News