चित्तौड़गढ़ । हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में सात दिवसीय कब मास्टर/ फ्लॉक लीडर बेसिक कोर्स शिविर ,पुरानी रेलवे कॉलोनी में स्थित श्री गुरुकुल चित्तौड़गढ़ में चल रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा और माध्यमिक शिक्षा के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर उपस्थित रहे। डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर नरेंद्र हंस,जिला सचिव गणेश उनियारा,ब्लॉक सचिव नरेश कुमार ने अतिथियों का स्काउट स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया।इस दौरान हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ के डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर नरेंद्र कुमार हंस ने शिविर के बारे में अवगत करवाया कि शिविर में स्काउट गाइड नियम,प्रार्थना, ध्वज गीत,प्रतिज्ञा,ध्वज शिष्टाचार,हाथ के संकेत,खोज के चिह्न,दिशा ज्ञान,गांठे,समय का सदुपयोग व जीवन में अनुशासन के महत्व का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मुख्य अतिथि रमेश पुष्करणा ने समग्र विकास के बारे में बताते हुए ज्ञान,चरित्र और कौशल को विस्तार से समझाया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चंद्र शेखर ने स्काउटिंग के फायदे बताते हुए बच्चों को समाज सेवा के प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में ( स्काउट) प्रशिक्षक सोमेंद्र खारवाल दीपशिखा ट्रेलर रोवर लीडर पंकज शर्मा, रेंजर दिव्या, पूजा ,राधिका, आदि लोग मौजूद रहे। मंच संचालन जिला सचिव गणेश उनियारा ने किया। आभार ब्लॉक सचिव नरेश पुनिया ने व्यक्त किया।