निंबाहेड़ा। उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिनोता के भागल द्वितीय गांव स्थित राजकीय विद्यालय भवन में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र की छत का प्लास्टर मंगलवार को अचानक गिर जाने से एक तीन वर्षीय बालिका मामूली रूप से चोटिल हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने घटना स्थल आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए तथा चोटिल बच्ची के घर पहुंचकर कुशलता जानी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भागल द्वितीय स्थित आंगनवाड़ी केंद्र एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय एक ही भवन में संचालित हो रहे हैं। मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मैना भील बच्चों को लेकर केंद्र में बैठी हुई थीं, तभी छत का प्लास्टर नीचे गिर पड़ा। इस घटना में गुड़िया भील (उम्र 3 वर्ष) को हल्की चोट आई।
विद्यालय के शिक्षक सुरेश वैष्णव एवं ग्रामीणों ने तत्काल घायल बालिका को बाइक से बिनोता सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार मेघवाल एवं डॉ. ओमप्रकाश धाकड़ ने प्राथमिक उपचार किया। बाद में उसे निंबाहेड़ा रेफर किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही निंबाहेड़ा एसडीएम विकास पंचोली ने चिकित्सकों को बालिका का त्वरित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र में कुल 13 बच्चे मौजूद थे, जिनमें से केवल एक बालिका को मामूली चोट लगी, शेष सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
सूचना मिलने पर पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने चिकित्सकों को उपचार हेतु निर्देशित किया तथा बालिका की स्थिति जानने हेतु स्वयं भागल द्वितीय पहुंचे। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र एवं विद्यालय भवन का निरीक्षण कर विकास अधिकारी को तुरंत भवन की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए, साथ ही निर्देश दिया कि मरम्मत कार्य पूर्ण होने तक संबंधित कक्ष को ताला लगाकर बंद रखा जाए।
विधायक कृपलानी बालिका के घर भी पहुंचे और उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अशोक जाट एवं भाजपा महामंत्री देवकरण समदानी भी मौजूद रहे।
बालिका के उपचार के समय विभागीय अधिकारी विजय कुमार एवं मधु मैडम भी चिकित्सालय में उपस्थित थे। उपचार उपरांत बालिका को छुट्टी दे दी गई और विभागीय कार्मिक उसे वाहन से उसके घर तक छोड़ने पहुंचे।
घटना की जानकारी पर ग्राम पंचायत प्रशासक ईश्वरलाल मीणा, पटवारी मनोज चौधरी तथा पुखराज चपलोत भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल बालिका पूर्णतः स्वस्थ है।
