हिन्दुस्तान जिंक द्वारा पुठोली एंव सुवानिया में सीएसआर के तहत विकास कार्यों का लोकार्पण
चित्तौगढ़। सामुदायिक विकास के प्रति हिन्दुस्तान जिंक की प्रतिबद्धता अनुकरणीय हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और इन्फ्रास्ट्रकचर के लिये किये गये कार्योे से क्षेत्र में सराहनीय योगदान मिला है। यह बात बेगूुं विधायक डाॅ सुरेश धाकड़ ने हिन्दुस्तान जिंक द्वारा कराये गये कार्यों के लोकार्पण के दौरान कही। उन्होने कहा कि स्कूल में सुविधाओं के विस्तार, सड़क निर्माण व शमशान स्थलों पर सुविधाओं के विकास से ग्रामीणों विशेषकर बच्चों और परिवारों को शिक्षा और कनेक्टिविटी में सुधार से सीधा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास इस बात का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं कि किस प्रकार से उद्योग और समुदाय एक साथ आगे बढ़ सकते हैं।
कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा सीएसआर के तहत् पुठोली पंचायत में शमशान भूमि पर टीनशेड़, मुंगा का खेड़ा में सीसी रोड़ का तथा सुवानिया ग्राम पंचायत के भवानीपुरा विद्यालय नवीनीकरण, सामुदायिक भवन, शमशान में टीन शेड, प्रार्थना शेड, मेड़ीखेड़ा में सीसी रोड़, डेट गांव में सामुदायिक भवन मय चारदिवारी, शमशान टीन शेड और सुवानिया गावं सामुदायिक भवन, सीसी रोड़, सोलर लाईट, शमशान टीन शेड व स्कुल में प्राथर््ाना शेड का उद्घाटन किया गया। कंपनी के सीएसआर कार्यक्रमों के तहत शुरु की गयी इन सामाजिक विकास की योजनाओं का उद्देश्य स्थानीय समुदायों के जीवन स्तर में सुधार लाना है।
उद्घाटन समारोह में बेंगू विधायक डाॅ सुरेश धाकड, पूर्व जिला प्रमुख भैरुसिंह चैहान, देवीसिंह राणावत, पूर्व प्रधान देवीलाल जाट, भवानीराज जाट, सत्यनाराण मेनारिया, पुठाली सरपंच महीपाल सिंह, उपसरपंच चन्द्रभान सिंह शक्तावत, सुवानिया सरपंच गोपाल गाडरी, चन्देरिया लेड जिंक सीएसआर हेड सुन्दरराज नायडू, सुनिल साबला, योगेश वर्मा, गौरी एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।