किसानों को नहीं मिल रही खाद और भाजपा नेता कर रहे खाद का अवैध भंडारण

Update: 2025-11-30 10:21 GMT

 

चित्तौड़गढ़ जिले में यूरिया खाद की कमी से किसान जहां लंबी लाइनों में खड़े होकर परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ भाजपा नेताओं पर यूरिया के अवैध भंडारण और कालाबाजारी के गंभीर आरोप लगे हैं। इसका बड़ा उदाहरण निम्बाहेड़ा के मांगरोल गांव में सामने आया, जहां भारी मात्रा में यूरिया खाद अवैध रूप से गोदाम में रखा मिला।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संपत धाकड़ ने बताया कि मांगरोल निवासी भाजपा नेता तखतसिंह जाट के गोदाम में यूरिया खाद का अवैध भंडारण किया गया था। पकड़े जाने पर तखतसिंह जाट ने यह माल रानीखेड़ा निवासी भाजपा नेता अनिल आंजना का बताया। धाकड़ ने सवाल उठाया कि जब किसान खाद की कमी से जूझ रहे हैं, तब इतनी बड़ी मात्रा में यूरिया खाद भाजपा नेता के गोदाम में क्यों जमा की जा रही थी। कृषि विभाग के सूत्रों के मुताबिक, इस यूरिया को कट्टे बदलकर तकनीकी यूरिया के रूप में तैयार कर दूसरे राज्यों में भेजा जाना था, जहां इसका उपयोग बड़े वाहनों में डलने वाले यूरिया केमिकल बनाने में होता है। यह पूरी प्रक्रिया अवैध मानी जाती है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया ने कहा कि किसानों को एक कट्टे के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, ऐसे में भाजपा नेता के गोदाम में 20 टन से अधिक यूरिया मिलना और साथ ही 550 खाली कट्टों का पाया जाना गंभीर संकेत है। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में स्थानीय भाजपा नेताओं का संरक्षण प्राप्त है, और बिना सत्ता से जुड़े राजनेताओं के सहयोग के ऐसे बड़े पैमाने पर कालाबाजारी संभव नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने सख्त कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएगी।

पूर्व प्रधान और जिला कांग्रेस महासचिव गोपाल आंजना ने कहा कि जिले में अन्य भाजपा नेताओं द्वारा भी यूरिया खाद, बायोडीजल और रेत की कालाबाजारी किए जाने की चर्चा है। ऐसी गतिविधियों से किसानों को अनावश्यक रूप से खाद की कमी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी किसानों के हित में कठोर कार्रवाई करें, अन्यथा कांग्रेस आगामी तीन दिनों में पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में किसानों के साथ मिलकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करेगी।

Similar News