पूजारी वैष्णव बैरागी समाज ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Update: 2026-01-19 11:44 GMT

 चित्तौड़गढ़, । पूजारी वैष्णव बैरागी समाज के परिवारों एवं मंदिर भूमि की सुरक्षा को लेकर नया कानून बनाए जाने की मांग को लेकर समाजजनों ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वैष्णव पूजारी समाज के परिवारों को कानूनी सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई।

ज्ञापन में बताया गया कि 31 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 8 बजे मौजा धामनिया जागीर स्थित चारभूजा और लक्ष्मीनारायण मंदिर के पूजारी भंवरदास पिता किशनदास बैरागी जब सेवा पूजा के बाद मंदिर से अपने घर लौट रहे थे, तभी कुछ लोगों ने एकजुट होकर उनके साथ मारपीट की। समाजजनों का कहना है कि इसी प्रकार मंदिर की भूमि को लेकर पूजारी समाज के अन्य लोगों के साथ भी लगातार बदसलूकी और दबाव बनाया जाता है।

ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान में पूजारी समाज संख्या में छोटा है और कई गांवों में केवल एक ही परिवार होता है। मंदिर की डोली की भूमि जो पूजारी परिवार के भरण पोषण के लिए दी जाती है, उसे गांव के दबंग लोग जबरन हथियाने का प्रयास करते हैं। मारपीट और धमकियों के जरिए पूजारी परिवारों को डराया जाता है और ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

समाज की ओर से मांग की गई कि पूजारी परिवारों और मंदिर भूमि की सुरक्षा के लिए एक कठोर और स्पष्ट कानून बनाया जाए, ताकि वे बिना किसी दबाव और भय के निर्भीक होकर पूजा अर्चना कर सकें और किसी प्रकार की बाधा या उत्पीड़न का सामना न करना पड़े।

ज्ञापन सौंपने वालों में एडवोकेट जगदीश वैष्णव, रमेश वैष्णव ठीकरिया, कन्हैयालाल वैष्णव बानसेन, मनोज वैष्णव नाडोलिया, उदयदास, सुधीर वैष्णव, ओमप्रकाश वैष्णव, मनोहर वैष्णव दुर्ग, साजन वैष्णव, भंवरदास, श्यामलाल वैष्णव पत्रकार, जगदीश पंचदेवला सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

Similar News