गणतंत्र दिवस समारोह हेतु ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

Update: 2026-01-19 13:10 GMT


चित्तौड़गढ़ । जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट आलोक रंजन ने जिले में आगामी 26 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक, के अनुरोध पर जिले के समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को उनके-अपने कार्यक्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेटों को सहायक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

नियुक्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे समारोह के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखें, आवश्यकतानुसार विडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखें। सभी अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे एवं बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

साथ ही क्षेत्र में पदस्थापित पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों को भी मुख्यालय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी संभावित अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल प्रभावी कार्रवाई करते हुए सूचना पुलिस कंट्रोल रूम एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन), चित्तौड़गढ़ को दी जाएगी।

इस दौरान सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं सहायक ड्यूटी मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करें।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन), चित्तौड़गढ़ को प्रभारी नियुक्त करते हुए निर्देश दिए गए हैं कि वे सतत निगरानी रखते हुए संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करें

Similar News