चित्तौड़गढ़ में महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का तृतीय दिवस संपन्न
चित्तौड़गढ़, । स्थानीय रतन बाग में सनातन गौरव समिति के सानिध्य में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का तृतीय दिवस परम पूजनीय अनंत महामंडलेश्वर ब्रह्मचारी उत्तम स्वामी महाराज के मुख से सम्पन्न हुआ। कथा प्रारंभ से पूर्व, महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि पर मंच पर स्थापित उनकी आदमकद प्रतिमा पर महाराज एवं अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
समिति के मीडिया प्रभारी राजन माली ने बताया कि श्रद्धालुओं ने भी पंडाल में महाराणा प्रताप के विशाल चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा व्यक्त की। कथा का आरंभ हनुमान चालीसा के पाठ से हुआ, जिसके बाद महाराज ने महाराणा प्रताप को भारत माता के सुपुत्र, मेवाड़ के महाराणा एवं सनातन की शिखर शक्ति बताते हुए उनके योगदान और साहस की विशेष महत्ता बताई।
इस अवसर पर संघ के पूर्व अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख सुरेशचंद्र, वरिष्ठ प्रचारक गजेन्द्र सिंह, प्रांत ग्राम विकास प्रमुख श्यामबिहारी, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष बद्री लाल जाट, पूर्व सभापति सुशील शर्मा, एबीवीपी के संगठन मंत्री अमित कुमार सहित गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं माताएं-बहिनें उपस्थित थीं।
समिति के संयोजक प्रवीण टांक, सह संयोजक शैलेंद्र झंवर एवं अन्य सदस्यों ने महाराज और अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।