चित्तौड़गढ़ । राजस्थान सरकार की पंच-गौरव योजना के अंतर्गत बजट घोषणा “एक जिला – एक खेल (कबड्डी)” को साकार करने के उद्देश्य से जिले में कबड्डी खिलाड़ियों की पहचान हेतु तीन दिवसीय प्रतिभाखोज (टैलेंट सर्च) शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर में 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं का चयन उनकी शारीरिक एवं खेल कौशल क्षमताओं के आधार पर किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों को आगामी प्रशिक्षण शिविर के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जहाँ उन्हें आवास, पोषण, उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, खेल किट तथा शैक्षणिक भ्रमण की सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी।
कबड्डी प्रतिभाखोज शिविर के प्रथम दिवस 20 जनवरी 2026 को
भदेसर, निम्बाहेड़ा, डूंगला एवं बड़ीसादड़ी ब्लॉकों से खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।