शहीद हेमू कालानी का साहस, राष्ट्रप्रेम और त्याग आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत– विधायक कृपलानी

Update: 2026-01-22 12:13 GMT

निंबाहेड़ा में अमर बलिदानी स्वतंत्रता सेनानी शहीद हेमू कालानी की स्मृति में नगर परिषद के तत्वावधान में बुधवार को प्रतिमा अनावरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक चंद कृपलानी रहे। नगर परिषद आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा और झूलेलाल एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष भजनलाल जिज्ञासु के नेतृत्व में अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।

विधायक कृपलानी ने प्रतिमा का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित की और शहीद को श्रद्धांजलि दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शहीद हेमू कालानी का त्याग भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का गौरवशाली अध्याय है और उनका साहस व राष्ट्रप्रेम आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे। उन्होंने युवाओं से देश निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के नेतृत्व में चल रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए नगर परिषद क्षेत्र में हो रहे कार्यों की जानकारी भी दी और शहर को और सुंदर बनाने के लिए नागरिकों से सुझाव मांगे।

समारोह में पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पूर्व जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद सोनी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। बड़ी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति भी कार्यक्रम की विशेषता रही।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीतों और नाट्य प्रस्तुतियों से सभी को भावुक कर दिया। शहीद हेमू कालानी के जीवन पर आधारित नाटिका ने दर्शकों को गहरी प्रेरणा दी। मंच संचालन भजन जिज्ञासु ने किया और अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Similar News