निंबाहेड़ा। लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज के पावन जन्मोत्सव पर लसडावन क्षेत्र में श्रद्धा, भक्ति और सेवा का अनुपम दृश्य देखने को मिला। इस अवसर पर गोभक्तों के सहयोग से विशेष गौ सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत लसडावन गांव स्थित श्री कृष्ण गोपाल गोशाला में लगभग दो क्विंटल लपसी तैयार कर विधिवत पूजा अर्चना के साथ भोग लगाया गया। इसके बाद यह प्रसाद गो माताओं को खिलाया गया। उपस्थित गोभक्तों ने श्रद्धा पूर्वक गौ सेवा कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
आयोजन में भोपाजी पिंटू जाट, मोंटी चावत, खुशहाल टेलर, रतन माली, मथरालाल माली, भोपराज माली, मुकेश शर्मा, देवीलाल माली, राजू माली, उदयलाल जाट, नारायण जाट, नरपत रायका, रमेश पूरी, प्रकाश माली, बाबूलाल गायरी, मोहन गायरी सहित क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि गौ सेवा सबसे बड़ा धर्म है और लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज की कृपा से समाज में सेवा, सद्भाव और धार्मिक आस्था निरंतर मजबूत होती है। आयोजन के अंत में समस्त क्षेत्र की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई।