डूंगला में “माय भारत – माय वोट” अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता पदयात्रा का आयोजन
चित्तौड़गढ़। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन माय भारत केंद्र, चित्तौड़गढ़ द्वारा मदर टेरेसा महिला मंडल, डूंगला के सहयोग से “माय भारत – माय वोट” अभियान के तहत डूंगला में मतदाता जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा का उद्देश्य आमजन एवं विशेष रूप से युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना रहा।
पदयात्रा को मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी ईश्वर लाल खटिक द्वारा हरी झंडी दिखाकर विधिवत रूप से रवाना किया गया। यह पदयात्रा स्वतंत्रता सेनानी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डूंगला परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए बस स्टैंड पर जाकर सम्पन्न हुई। पदयात्रा के मार्ग में युवाओं एवं आमजन द्वारा लोकतंत्र के समर्थन में नारे लगाए गए, जिससे पूरे क्षेत्र में जागरूकता का वातावरण बना।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास अधिकारी दुर्गा राम कुमावत एवं तहसीलदार गणवंत माली प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा उपस्थित रहे। मंडल अध्यक्षा श्वेता सामर के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई। इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक गुनबाला एवं चंचल सुखवाल की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।पदयात्रा के दौरान युवाओं एवं आमजन द्वारा मानव श्रृंखला (Human Chain) का निर्माण कर शत-प्रतिशत मतदान, लोकतंत्र को सशक्त बनाने एवं मतदान के अधिकार के प्रयोग का प्रभावी संदेश दिया गया। इस पदयात्रा में लगभग 200 से 300 युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की, जिससे युवाओं में लोकतांत्रिक चेतना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।
माय भारत केंद्र, चित्तौड़गढ़ की ओर से कुलदीप प्रजापत उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र, अन्य संकाय सदस्य, स्वयंसेवक एवं बड़ी संख्या में आमजन ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी ईश्वर लाल खटिक द्वारा उपस्थित जनसमूह को मतदाता शपथ दिलाई गई। साथ ही नव मतदाताओं का उपराणा ओढ़ाकर सम्मान किया गया तथा उन्हें माय भारत की टी-शर्ट भी प्रदान की गई, जिससे नव मतदाताओं में विशेष उत्साह एवं गर्व की भावना देखने को मिली।
अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि युवा वर्ग की सक्रिय भागीदारी से ही लोकतंत्र मजबूत बनता है तथा प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भय अथवा प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं आमजन में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना, नव मतदाताओं को प्रेरित करना तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को जमीनी स्तर पर सुदृढ़ करना रहा। पदयात्रा एवं मानव श्रृंखला के माध्यम से “मेरा वोट, मेरी पहचान” का सशक्त संदेश जन-जन तक पहुँचाया गया।
इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ शहर स्थित ए.एन.एम. प्रशिक्षण केंद्र में भी मतदाता जागरूकता प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री अनिल जॉर्ज ने की। इस दौरान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन (Fair Election) की जानकारी देते हुए छात्राओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – सुनीता मीणा, द्वितीय स्थान – निकिता, तृतीय स्थान – प्रेरणा कुमारी धाकड़ ने प्राप्त किया। विजेताओं को माय भारत केंद्र द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माय भारत केंद्र से भरत बारेठ , तथा संकाय सदस्यों में मालेखा शेख, कमलेश साख्यवाल, जुनमा धाकड़, राजेश कुमार कुमावत, कमलेश धाकड़ सहित अन्य उपस्थित रहे। दोनों कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं आमजन में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना, नव मतदाताओं को प्रेरित करना तथा “मेरा वोट, मेरी पहचान” के संदेश को सशक्त रूप से जन-जन तक पहुँचाना रहा।
