खाद्य मंत्री के निर्देशानुसार आवंटन सलाहकार एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित

Update: 2026-01-28 11:46 GMT

चित्तौड़गढ़।  खाद्य मंत्री सुमित गोदारा से प्राप्त निर्देशानुसार चित्तौड़गढ़ जिले में राज्य सरकार द्वारा मनोनीत आवंटन सलाहकार समिति एवं सतर्कता समिति के सदस्यों की बैठक जिला सभागार में आयोजित की गई। बैठक में गिव अप अभियान एवं विभाग की अन्य गतिविधियों पर चर्चा कर सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए गए।

जिला रसद अधिकारी ने बैठक में जानकारी दी कि चित्तौड़गढ़ जिले में गिव अप अभियान 1 नवंबर 2024 से प्रारंभ किया गया था, जिसके अंतर्गत अब तक 1,12,310 यूनिट द्वारा स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ त्याग किया गया है। साथ ही ऑनलाइन गिव अप की प्रक्रिया की भी विस्तृत जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत 26 जनवरी 2025 से अब तक कुल 1,52,712 यूनिट जोड़ी गई हैं। योजना में नाम जोड़ने की पात्रता तथा एनएफएसए में नाम सम्मिलित करने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई एवं मौके पर सभी सदस्यों को ऑनलाइन प्रक्रिया का डेमो भी दिया गया। वर्तमान में चित्तौड़गढ़ जिले में खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत कुल 9,12,669 व्यक्ति चयनित हैं। इन सभी पात्र परिवारों को बायोमेट्रिक सत्यापन के पश्चात प्रति माह प्रति यूनिट 5 किलो गेहूं का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। बैठक में उचित मूल्य दुकानों के आवंटन की पात्रता एवं अर्हताओं की भी जानकारी दी गई। जिले में कुल 679 उचित मूल्य दुकानें स्थापित हैं, जिनमें से 18 दुकानें रिक्त हैं तथा 15 अतिरिक्त दुकानों हेतु विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है। सदस्यों द्वारा दुकानों के आवंटन की योग्यता एवं अन्य शर्तों पर विस्तृत चर्चा की गई।

Tags:    

Similar News