एकल अभियान का 10 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ

By :  vijay
Update: 2024-12-23 06:42 GMT

 चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंध संगठन एकल अभियान का 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिवस आज विजयपुर के नरसिंह द्वारा में प्रारंभ हुआ यह जानकारी देते हुए एकल अभियान के अंचल अभियान प्रमुख लक्ष्मी नारायण लोधी ने बताया कि आचार्य प्रशिक्षण वर्ग प्रतिवर्ष लगाया जाता है जो नवीन आचार्य को प्रशिक्षण देकर समाज में काम करने के लिए भेजा जाता है इस सत्र के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चित्तौड़ विभाग प्रचारक सत्यनारायण पर्यावरण संरक्षण गतिविधि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संयोजक धर्मपाल गोयल एकल अभियान के राजस्थान कार्यकरनी में सदस्य प्रहलाद प्रजापत महंत जगदीश चंद्र वैष्णव राजेंद्र शर्मा प्रियंका आदि के द्वारा द्वीप प्रजनन एवं वंदन के साथ किया गया जिसमें उपस्थित बहन और भाई कठोर दिनचर्या का पालन करेंगे प्रातः 5:00 बजे जागरण से रात्रि 10:00 बजे तक दिनचर्या चलेगी उपस्थित आचार्य और बहनों को संबोधित करते हुए विभाग प्रचारक रख सत्यनारायण ने बताया कि 10 दिन का वर्ग क्यों आवश्यक है किस प्रकार समाज जीवन में काम करने के लिए संघ नवीन कार्यकर्ताओं को तैयार करता है उन्होंने आचार्य और बहनों की मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप संस्कार शिक्षा देते हुए नवीन भारत का निर्माण करने के प्रहरी है वही धर्मपाल गोयल ने एकल की यात्रा के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि चित्तौड़ जिले में किस प्रकार एकल अभियान 6यका प्रारंभ हुआ तथा पंचमुखी शिक्षा जिम संस्कार शिक्षा जागरण ग्राम विकास स्वावलंबन आरोग्य आदि विषयों के बारे में जानकारी दें पहलाद प्रजापत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को निडर होकर समाज में काम करने का आव्हान किया याद रहे चित्तौड़ जिले में एकल के 200 विद्यालय कार्यरत है जो ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा संस्कार का काम करते हैं इन थिस दिनों में समाज के प्रबुद्ध लोगों को बुलाकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी तथा ग्राम में स्वच्छता प्रभातफेरियों का आयोजन किया जाएगा साथ ही रोजगार उन्मुखि कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी इस दौरान एकल के राजस्थान स्तर के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे

Similar News