भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 10 अप्रैल को

Update: 2025-04-04 15:26 GMT
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 10 अप्रैल को
  • whatsapp icon


निम्बाहेड़ा।

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान श्री महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव चैत्र सुदी 13, दिनांक 10 अप्रैल, गुरूवार को उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया जा रहा है।

श्री महावीर जन्मकल्याणक समिति के संयोजक सुरेंद्र डूंगरवाल ने बताया कि श्री महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक अवसर पर सकल जैन समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल, गुरुवार को प्रातः 6.30 बजे श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से प्रभात फेरी निकाली जाएगी, ततपश्चात प्रातः 9 बजे जैन मंदिर से चल समारोह प्रारंभ होगा, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए आदर्श कॉलोनी स्थित श्री राजेन्द्र सूरी ज्ञान मंदिर पहुंचेगा, जहां सकल जैन श्रीसंघ, निम्बाहेड़ा की आज्ञा से महोत्सव के लाभार्थी परिवार विजय सिंह-श्रीमती कमलेश सिंघवी एवं परिवार का श्री संघ द्वारा बहुमान किया जाएगा।

समिति संयोजक ने बताया कि इस अवसर पर जैन सोश्यल ग्रुप (मेन), निम्बाहेड़ा द्वारा श्री राजेन्द्र सूरी ज्ञान मंदिर पर प्रातः 10.30 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, साथ ही प्रातः 11 बजे से स्वामी वात्सल्य का आयोजन होगा। कार्यक्रमों के पश्चात रात्रि में जैन मंदिर में प्रभु अंग रचना दर्शन होंगे, वहीं जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप निम्बाहेड़ा द्वारा श्री राजेन्द्र सूरी ज्ञान मंदिर में सायं 7.30 बजे से "एक शाम प्रभु महावीर के नाम" कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Similar News