चित्तौड़गढ़, । राज्य सरकार की राजस्थान निर्यात संवर्धन नीति-2024 की विस्तृत जानकारी निर्यातकों तक पहुँचाने के उद्देश्य से 02 दिसंबर को जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, चित्तौड़गढ़ में प्रातः 11:00 बजे कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
कार्यशाला में निर्यात संवर्धन से संबंधित प्रमुख विषयों पर जानकारी प्रदान की जाएगी, जिनमें मुख्यतः निर्यात डाक्यूमेंटेशन, क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम सर्टिफिकेशन असिस्टेन्स, प्रोडक्ट टेस्टिंग अनुदान, ई–कॉमर्स असिस्टेन्स, ईसीजीसी अनुदान इत्यादि शामिल हैं।
जिले के इच्छुक निर्यातकों के मौके पर ही आवेदन तैयार कराए जाएंगे, जिससे वे विभिन्न योजनाओं का त्वरित लाभ ले सकें।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, चित्तौड़गढ़ के महाप्रबंधक राहुल देव सिंह ने बताया कि कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ राजकुमार वैष्णव निर्यात संबंधी समस्त आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे।