पूर्व मंत्री आंजना ने निंबाहेड़ा में किया राष्ट्रीय दशहरा मेला–2024 का शुभारम्भ

Update: 2024-10-03 16:12 GMT

निंबाहेड़ा 

नवरात्रि पर्व प्रारम्भ होने के साथ ही निंबाहेड़ा को ख्याति प्राप्त पहचान दिलाने वाले मशहूर राष्ट्रीय दशहरा मेला–2024 का शुभारम्भ गुरुवार सांय 7:30 बजे राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने अपने सुपुत्र ध्रुविन आंजना के साथ शुभारम्भ किया।

शुभारम्भ अवसर पर आंजना ने समस्त क्षेत्रवासियों,प्रदेश वासियों एवं देशवासियों को नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बहुत ही उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत हुई है। माता रानी के आशीर्वाद से आप सभी के जीवन में सदा सुख–समृद्धि एवं खुशहाली रहे। मातेश्वरी की कृपा आप पर और आपके परिवारजनों पर हमेशा बनी रहे।

प्रारंभ में पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के दशहरा मेला प्रांगण में उद्घाटन स्थल पर पहुंचने पर पालिका अध्यक्ष सुभाष शारदा,उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद,अधिशाषी अधिकारी अभिषेक शर्मा द्वारा उनका मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर, ओपर्णा ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया साथ ही जिला फुटबाल संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूरण आंजना के दशहरा मेला शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचने पर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा बुके भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दशहरा प्रांगण के मुख्य गेट पर सांय 7: 30 बजे मौली बंधन खोलकर प्रसिद्ध राष्ट्रीय दशहरा मेला का विधिवत् शुभारंभ किया। पालिका उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद ने बताया कि भव्य दशहरा मेला शुभारम्भ के पश्चात पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने रामलीला मंच पर पहुंचकर श्री रामलीला एवं मीरा रंगमंच पर पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की। मीरा रंगमच पर आज प्रथम दिन स्थानीय विद्यालय के बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए पूर्व मंत्री आंजना ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

शुभारम्भ अवसर पर वरिष्ठ पार्षद एवं नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल झंवर, नगर महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनीता पारख सहित पालिका पार्षदगण, जनप्रतिनिधि गण, कांग्रेस जन, गणमान्य जन, बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आए मैलार्थीगण, नगरपालिका एवं प्रशासनिक अधिकारी–कर्मचारीगण एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

Similar News