वसुधा बस्ती में भव्य हिंदू सम्मेलन 25 जनवरी को, शोभायात्रा और मुख्य कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी
चित्तौड़गढ़। वसुधा बस्ती क्षेत्र में 25 जनवरी को आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। आयोजन को अनुशासित और भव्य स्वरूप देने के लिए शुक्रवार शाम कैलाश नगर स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एक अहम तैयारी बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन समिति के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
बैठक में सम्मेलन की रूपरेखा, कार्यक्रम संचालन, सुरक्षा व्यवस्था, मंच संचालन और आमजन की भागीदारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। आयोजन से पूर्व रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो सुबह 11 बजे चामटी खेड़ा चौराहे से प्रारंभ होकर रामेश्वर महादेव मंदिर और सर्वेश्वर महादेव मंदिर होते हुए वृंदावन गार्डन पहुंचेगी।
वृंदावन गार्डन में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में हजारेश्वर महादेव मंदिर के महंत चंद्रभारतीजी महाराज का सानिध्य रहेगा। सम्मेलन के दौरान धर्म, संस्कृति, सामाजिक समरसता और सनातन मूल्यों के संरक्षण जैसे विषयों पर वक्ता अपने विचार रखेंगे। क्षेत्र के नागरिकों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए अलग अलग जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं।
आयोजन से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन को शांतिपूर्ण और सफल बनाने के लिए व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है और आमजन से समय पर पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गई है।