प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में सोमवार को भंडार की चौथे और अंतिम राउंड की काउंटिंग पूरी कर ली गई। पूरे दिन चली इस प्रक्रिया के दौरान मंदिर परिसर में शांति और अनुशासन बना रहा तथा सभी कार्य निर्धारित नियमों के अनुसार संपन्न हुए।
प्रशासन की ओर से बताया गया कि सोमवार को हुए चौथे राउंड में 49 लाख 84 हजार 395 रुपए की गिनती की गई। इसके साथ ही चारों राउंड की काउंटिंग और ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त राशि को मिलाकर कुल आय 29 करोड़ 32 लाख 4 हजार 920 रुपए दर्ज की गई।
काउंटिंग के दौरान प्रत्येक बंडल की सावधानीपूर्वक जांच की गई और पूरी राशि को विधिवत रजिस्टर में दर्ज किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर चौथे राउंड के आंकड़ों की पुष्टि की।
चारों राउंड की गिनती पूरी होने के बाद सामने आया कि केवल भंडार से ही इस बार 22 करोड़ 80 लाख 69 हजार 395 रुपए की प्राप्ति हुई है। इसके अलावा मंदिर कार्यालय और भेंटकक्ष से नगद व ऑनलाइन माध्यम से 6 करोड़ 51 लाख 35 हजार 525 रुपए प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार कुल आय 29 करोड़ 32 लाख 4 हजार 920 रुपए तक पहुंच गई।
नकद राशि के साथ-साथ मंदिर को सोना और चांदी की भी बड़ी भेंट मिली है। भंडार से 1250 ग्राम सोना और 44 किलो 400 ग्राम चांदी प्राप्त हुई, जबकि भेंटकक्ष से 535 ग्राम 910 मिलीग्राम सोना और 55 किलो 444 ग्राम चांदी जमा हुई। इसके अलावा विदेशी मुद्रा और चेक भी मिले हैं, जिन्हें नियमानुसार सुरक्षित रखा गया है।
प्रशासन के अनुसार पिछले वर्ष इसी अमावस्या पर खोले गए भंडार से लगभग 17 करोड़ 73 लाख रुपए तथा ऑनलाइन और भेंटकक्ष से 5 करोड़ 38 लाख रुपए की प्राप्ति हुई थी। इस बार चौथे राउंड की काउंटिंग पूरी होने के साथ कुल आय में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
