चित्तौड़गढ़: गम्भीरी बांध के खोले चार गेट
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-09-04 12:20 GMT
चित्तौड़गढ़ । जिले मे पिछले 24 घण्टे से जिले में एक बार फिर बरसात का दौर जारी है। जिले के बड़े जलाशयों में शामिल गंभीरी बांध लबालब होकर छलक गया है। राजस्थान और मध्यप्रदेश में जारी तेज बरसात के कारण पानी की आवक लगातार जारी है. इसके चलते गंभीरी बांध के चार गेट खोल दिए हैं. साथ ही गंभीरी नदी के किनारों पर अलर्ट जारी करते हुवे दूर रहने के निर्देश दिए हैं।