पंडालों व घरों में विराजे गजानन ।

Update: 2024-09-07 17:57 GMT


गंगरार  उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को शुभ मुहूर्त में भगवान गणपति घरों पंडालों व मंदिरों में विराजित हुए। गणेश महोत्सव आयोजन समितियां द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ शुभ मुहूर्त में भगवान गणपति को गणपति बप्पा मोरिया के उद्घोष के साथ नाचते गाते पंडाल तक लेकर आए। इसके बाद उन्हें विराजित कर स्थापना के बाद महा आरती कर लड्डुओं का भोग लगाया गया। घरों में भी गणेश उत्सव की धूम शुरू हुई है। इस अवसर पर गणेश जी की आगमन पर रंग-बिरंगे फूलों विद्युत सजावट के साथ-साथ आकर्षक सजावट भी की गई है। उपखंड मुख्यालय पर स्थित गणेश घाटी श्री सिद्धि विनायक मंदिर पर भगवान गणपति की विशेष पूजा अर्चना की गई एवं भगवान को 3100 लड्डुओं का भोग लगाया गया।

गंगरार कस्बा स्थित पुरानी तहसील प्रांगण, गालव मोहल्ला, माली मोहल्ला, एवं स्टेशन पर शिव कॉलोनी हनुमान मंदिर प्रांगण, मोची मार्केट नई कॉलोनी, ब्रह्मपुरी आदि पर भगवान गजानन के पंडाल सजा के भगवान की मूर्तियां स्थापित की। जहां रात्रि से रोजाना 10 दिनों तक डांडियों की खनक गूंजेगी।

Similar News