प्रखर राजस्थान व सवच्छता पंखवाडे के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

Update: 2024-09-23 09:08 GMT

गंगरार । तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम-पंचायत तुम्बडिया के पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार के विशेष कार्यक्रम प्रखर राजस्थान के तहत कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले बालकों के पठन कौशल को विकसित करने के उद्देश्य पूर्ति हेतु आज की गतिविधि कहानी दिवस के रूप में मनाई गई । विद्यालय शिक्षक आशुतोष शर्मा ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले बालिकाओं को शिक्षकों द्वारा विभिन्न कहनिया सुना कर साथ की बच्चों से कहानी सुनकर उनके पठन कौशल और श्रवण कौशल को मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है। 

साथ ही कार्यक्रम स्वच्छता पखवाडे के तहत विद्यालय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से शिक्षको व छात्रों ने विद्यालय परिसर की साफ सफाई की साथ ही बच्चों के भावात्मक कौशल , विवेक व स्वच्छता की समझ जानने है हेतु विषय "मेरे सपनों का स्वच्छ भारत" पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों ने और रुचि के साथ भाग लेकर स्वच्छ भारत व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े में अपना योगदान दिया । अंत में बालकों को संपर्क करते हुए शिक्षक शर्मा ने बताया कि स्वच्छ तन और विद्यालय में ही स्वच्छ मां का निवास होता है और मन स्वच्छ हो तो ही अध्ययन को और बेहतर किया जा सकता है,इस दौरान पीईईओ एस.एन. चौधरी ,विद्यालय संस्था प्रधान शारदा भांभी , शिक्षक शिव राज जाट, मुकेश कुमार प्रजापत, चंद्रप्रकाश सांखोलिया, दशरथ कंवर राजपूत, संगीता जीनगर , सुशीला रानी,किरण सैनी, लक्ष्मी, राजू शर्मा , निरमा कुम्हार व छात्राएं उपस्थित रही।

Similar News