मौसमी बिमारीयों के चलते स्कूल मे विद्यार्थियों को पिलाया आयुर्वेदिक काढा

Update: 2024-10-11 06:17 GMT

चित्तौडगढ। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नाथी का खेडा में राष्ट्रपति पुरूस्कृत शिक्षक बसन्ती लाल पंचोली तथा भूराराम कुम्हार ने मिलकर आयुर्वेदिक काढा तैयार कर स्कूली व आंगनवाडी बच्चों को पिलाया।

काढा तैयार करने मे नीम गिलोई , नीम के डंठल, वन तुलसी, तुलसी, अडूसा के पान, सहजना, द्रोण पुष्पी, अदरक, लोंग, मुन्नका, अंजीर, काली मिर्च, दाल चीनी, हल्दी, देशी गुड, कूटक चिरायता, गौजी व्याहादी क्वाथ, आदी का उपयोग किया गया।

काढा वितरण मे विद्यालय प्रधानाध्यापक राजेश कुमार चौधरी, प्रीती खोईवा , प्रीती चास्टा, कुक कम हेल्पर मन्जू कंवर, बेबी कंवर, आंगनवाडी कार्यकर्ता कृष्णा , आंगनवाडी सहयोगीनी आदि का सहयोग रहा।

Similar News