चित्तौड़गढ़: तोड़फोड़ कर चुराया शिवलिंग, आक्रोशित लोगों ने धरना देकर किया प्रदर्शन

By :  vijay
Update: 2025-03-17 13:00 GMT
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में एक धार्मिक स्थल से शिवलिंग चोरी के बाद माहौल गर्मा गया। आक्रोशित ग्रामीणों और विभिन्न हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शन कर दिया। चोरी की घटना के खुलासे और आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग की गई। माहौल को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया। अधिकारियों ने चोरी के खुलासे और मांगों के उचित निस्तारण के आश्वासन पर प्रदर्शन खत्म हुआ।

जानकारी में सामने आया कि निंबाहेड़ा उपखंड क्षेत्र में स्थित सदर थाना इलाके में आने वाले लसडावन गांव के एक मंदिर से शिवलिंग गायब हो गया। सोमवार को इसकी जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मंदिर में तोड़फोड़ कर शिवलिंग गायब करने की घटना के बाद विरोध स्वरूप ग्रामीणों ने एकत्रित होकर रास्ता जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर निंबाहेड़ा से पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

Similar News