104 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

By :  vijay
Update: 2025-03-29 14:36 GMT
104 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़, । मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को प्रदेशभर में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया।

जिले में यह कार्यक्रम इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ, जहां विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं 104 नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से धनेत निवासी माया शर्मा एवं बस्सी के राजवीर सिंह से संवाद कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहाकि वे अपने घर जाए तो मिठाई लेकर जाए।

इस अवसर पर सांसद सी.पी. जोशी ने कहा कि सरकार की नीतियों से युवाओं के लिए नए रोजगार के मार्ग प्रशस्त हुए हैं। वहीं, ऐसी कई योजनाएं हैं जिन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका दिया है।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में सराहनीय योगदान देने वाले जिला अस्पताल चित्तौड़गढ़ एवं निंबाहेड़ा, उप जिला चिकित्सालय रावतभाटा, बेगूं एवं कपासन, सीएचसी गंगरार सावा एवं बोहेड़ा, यूपीएचसी गांधी नगर, पीएचसी भैंसरोड़गढ़, मंगलवार एवं केली तथा खंड चिकित्सालय चित्तौड़गढ़, निंबाहेड़ा एवं रावतभाटा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिला कलक्टर आलोक रंजन, रतनलाल गाडरी, कमलेश पुरोहित, जनप्रतिनिधि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ताराचंद गुप्ता, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, जिला स्तरीय अधिकारी,

सहित बड़ी संख्या में नवनियुक्त कार्मिक उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News