निम्बाहेड़ा BHN।पेंशनर समाज निम्बाहेड़ा के मेडिटेशन हॉल में पूर्व विधायक एवं वर्तमान विधायक प्रतिनिधि अशोक नवलखा के मुख्य आतिथ्य, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी की अध्यक्षता एवं भारत विकास परिषद नगर अध्यक्ष मांगीलाल मेनारिया के विशिष्ट आतिथ्य में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला पेंशनर्स, जिन्होंने पेंशनर समाज के हित में सहयोग प्रदान किया, उनका शाल, उपरना, बेग तथा अभिनंदन पत्र भेटकर सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह के आरंभ में मुख्य अतिथि नवलखा, समारोह अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी सहित पेंशनर समाज अध्यक्ष मानमल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशवंत राव कदम, माणक बजाज, रेखा रानी तिवारी द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया, ततपश्चात पेंशनर समाज द्वारा अतिथियों का उपरना, शॉल ओढाकर एवं मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया गया।
पेंशनर समाज के अध्यक्ष मानमल शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा महिलाओं की सराहनीय सेवाओं की प्रशंसा करते हुए सम्मानित होने वाली पेंशनर महिलाओं के सुखद भविष्य की मंगल कामना की।
मुख्य अतिथि अशोक नवलखा ने इस अनूठे आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे अनुकरणीय बताया एवं विधायक के प्रतिनिधि के रूप में समाज को हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाया। अध्यक्षीय उद्बोधन में नितिन चतुर्वेदी ने वरिष्ठ महिला पेंशनर बहनों, माताओ की सहनशीलता, धैर्य एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में निरंतर भागीदारी पर प्रशंसा की। कार्यक्रम को रमेश बजाज, रेखा रानी तिवारी, गोपाल लाल कुमावत, मांगीलाल मेनारिया, प्रबोध चंद्र शर्मा आदि ने भी संबोधित किया।
पेंशनर समाज द्वारा नवनिर्वाचित भारत विकास परिषद अध्यक्ष मांगीलाल मेनारिया का पगड़ी पहनाकर एवं उपरना भेंटकर स्वागत किया गया। आभार यशवंत कदम ने व्यक्त किया तथा राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।