चित्तौडग़ढ़ । स्थानीय विद्यालय रा0उ0मा0वि0 पुरोहितों का सांवता में 69वीं जिला स्तरीय हैण्डबाल प्रतियोगिता 17 व 19 वर्ष का उद्घाटन समारोह प्रातः 11 बजे स्थानीय विद्यालय में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा मण्डल अध्यक्ष भाजपा थे, एवं विशिष्ठ अतिथि लालचन्द गुर्जर, पूर्व महामंत्री भाजपा शंकर लाल अहीर रोजडा, दुर्गासिंह पूर्व सरपंच नारेला कालूलाल सेन शम्भुलाल जाट, रामप्रसाद पुरोहित सरपंच प्रतिनिधी तुम्बडिया, रमेशचन्द्र पुरोहित चेयरमेन जीएसएस सांवता, ओमप्रकाश जटिया पंचायत समिति सदस्य, एसबीआई मुख्य प्रबन्धक राजकुमार देतवात सचिन, विभागीय पर्यवेक्षक चन्द्रशेख त्रिपाठी एवं जितेन्द्र दशोरा एडीईओ माध्यमिक थे। रामलाल जाट पीईईओ तुम्बडिया मदनलाल बलाई प्रधानाचार्य रोजडा, श्रीमती बदाम चौधरी पीईईओ नारेला, मुख्य निर्णायक सुनील शर्मा, राजेश ओझाएवं शारीरिक शिक्षक टीम प्रभारी एवं स्थानीय विद्यालय के शिक्षक एवं सहयोग के रूप में लगे शिक्षक उपस्थित थे।
आयोजन विभा विद्यालय के संस्था प्रधान सुभाषचन्द्र मेडतवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं रमेश पुरोहित , दिनेश शर्मा, चन्द्रशेखर त्रिपाठी , रामप्रसाद पुरोहित ने संबोधित किया।
अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर शुभारम्भ किया गया, जितेन्द्र दशोरा एडीईओ द्वारा छात्र छात्राओ को खेल की शपथ दिलाई एवं खेल भावना से खेलने का आव्हान किया। रमेशचन्द्र पुरोहित द्वारा उद्घाटन की घोषणा की गई शारीरिक शिक्षक जवान सिंह चुण्डावत द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं वर्षा के मौसम को देखते हुए सभी से सहयोग की अपील की। संचालन श्रीमती सुमन जैन ने किया।