
निंबाहेड़ा राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की विशेष उपस्थिति में ग्राम पंचायत फ़लवा के प्रशासक भोपराज टांक एवं कारूंडा के पूर्व सरपंच गोपाल जाट ने मनाया अपना जन्मदिन ।
पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने ग्राम पंचायत फलवा के प्रशासक भोपराज टांक एवं कारुंडा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच पूर्व गोपाल जाट को केक खिलाकर मुंह मीठा करवाया और साफा बंधवाकर पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने दोनों को जन्मदिन कि हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
प्रारंभ में राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला में पहुंचने पर गौशाला प्रबन्धन समिति के पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना का साफा बंधवाकर माल्यार्पण कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।
निकटवर्ती ग्राम पंचायत फलवा के प्रशासक भोपराज टांक एवम् कारुंडा के पूर्व सरपंच गोपाल जाट ने पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना की विशेष उपस्थिति अपना जन्म दिन फलवा में यहां स्थित श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला में गौमाता की सेवा कर एवम् केक काटा कर मनाया तथा फलवा ग्राम पंचायत प्रशासक भोपराज टांक ने अपने जन्म दिन पर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के हाथो से श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला में 51000 रुपए इक्कावन हज़ार रुपए का चेक श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला प्रबन्धन समिति को सौंपा तथा एक क्विंटल लापसी आंजना की उपस्थिति में गौमाता को खिलाई और गौ माता की सेवा की।
टांक एवं जाट जन्मदिन के अवसर पर यहां गौशाला में निंबाहेड़ा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा,चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष एवम् युवा उद्योगपति पूरन आंजना,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सम्पत धाकड़,क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष गोपाललाल आंजना,नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल,ज़िला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पुर्षोतमलाल झंवर, पालिका के निवर्तमान उपाध्यक्ष परवेज अहमद,विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, ज़िला क्रीड़ा परिषद के पूर्व सदस्य मुकेश पारख,डेयरी डायरेक्टर शंकर लाल जाट,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़,सुनील धाकड़, विकास धाकड़,राहुल सेन,दीपक धाकड़, विकास धाकड़ संतोष, राहुल सुथार, आशुतोष टांक,श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला के कोषाध्यक्ष नारायण भट्ट,मुन्नालाल आमेटा,मोहन डांगी,उपसरपंच प्रमोद,मनोहर सिंह, जीतमल जाजुंदा पटेल,राजू काका, निरंजन आमेटा, नित्यानंद आमेटा, हेमन्त आमेटा, रामनारायण जाट, भगवत सिंह मालिया खेड़ी,देवकिशन अहीर,कमल सिंह पालडी,विक्रम सिंह पालडी,हीरालाल मेम्बर,रतनलाल मेम्बर,सुरेश मेम्बर, कालू मेम्बर,सुरेश भील,रमेश भील, मदनलाल रैगर,सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी,गणमान्यजन, शुभ चिंतक,मित्रगण उपस्थित थे।
टांक एवं जाट ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना,कांग्रेसजनों,जनप्रतिनिधियों,ग्राम वासियों,शुभचिंतकों,मित्रगणों द्वारा दिए गए अपार स्नेह,आशीर्वाद पर कोटि कोटि आभार व्यक्त करते हुए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।