योग दिवस के एक दिन पूर्व तैयारियों को दिया अंतिम रूप, हुआ पूर्वाभ्यास

Update: 2025-06-20 12:04 GMT

 निम्बाहेड़ा।भारतीय जनता पार्टी द्वारा 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिए सांसद सीपी जोशी, पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी की सहमति से जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी के निर्देश पर योग दिवस अभियान के जिला संयोजक गोवर्धन लाल ने निम्बाहेड़ा विधानसभा संयोजक, सहसंयोजक सहित मण्डल संयोजकों की नियुक्ति की है।

जिला संयोजक गोवर्धन जाट ने बताया कि पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी की सहमती से योग दिवस अभियान के लिए निम्बाहेड़ा विधानसभा संयोजक पद पर उमेश तोतला, सह संयोजक पद पर शैलेश अहीर को मनोनीत किया। इसी प्रकार निम्बाहेड़ा नगर मण्डल संयोजक विमल जेतावत, पूर्वी मण्डल संयोजक मधुसूदन पालीवाल, पश्चिम मण्डल संयोजक विक्रम आंजना एवं कनेरा मण्डल संयोजक शिवलाल धाकड़ को नियुक्त किया है।

21 जून, शनिवार को आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम के एक दिन पूर्व आयोजन स्थल कृषि उपज मंडी प्रांगण में योग का पूर्वाभ्यास किया गया तथा तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

Tags:    

Similar News