सांसद सी.पी. जोशी की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित

Update: 2026-01-22 16:00 GMT

 चित्तौड़गढ़,  । क्षेत्रीय सांसद एवं जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के अध्यक्ष सी.पी. जोशी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला परिषद/डीआरडीए सभागार में दिशा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सांसद जोशी ने जिले में संचालित केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागवार गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति, लक्ष्य पूर्ति एवं जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा कार्यों में पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सांसद सीपी जोशी ने कहा कि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा आमजन की समस्याओं का त्वरित, संवेदनशील और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और प्रत्येक अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी एवं प्रतिबद्धता के साथ निर्वहन करे।

बैठक के दौरान सांसद  जोशी ने जिले में नेटवर्क संबंधी समस्याओं को लेकर बीएसएनएल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा दूरसंचार सेवाओं में सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए।

बैठक में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जिला कलक्टर आलोक रंजन, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम, डीएफओ राहुल झांझड़िया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद विनय पाठक, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, पूर्व उप जिला प्रमुख मिट्ठूलाल जाट सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar News