चित्तौड़गढ़ माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा सिविल रिट याचिका संख्या 278/2022 में पारित निर्णय की अनुपालना में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर द्वारा आदेश जारी कर पांच सदस्यीय राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग (राजनैतिक प्रतिनिधित्व) आयोग का गठन किया गया है।
यह आयोग राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग की स्थिति का अनुभवजन्य एवं गहन अध्ययन कर पंचायतीराज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के संबंध में राज्य सरकार को अनुशंसा प्रस्तुत करेगा।
इसी क्रम में आयोग द्वारा राज्य के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर जनसुनवाई आयोजित की जा रही है। जनसुनवाई के दौरान आमजन, जनप्रतिनिधि, हितधारक व्यक्ति एवं संस्थाओं से संवाद किया जाएगा।
चित्तौड़गढ़ जिले की जनसुनवाई दिनांक 22 दिसंबर 2025 (सोमवार) को प्रातः 10:30 बजे से 12:30 बजे तक जिला कलक्टर कार्यालय परिसर स्थित जिला ग्रामीण विकास सभागार में आयोजित की जाएगी।
इस जनसुनवाई हेतु
विनय पाठक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, चित्तौड़गढ़ (मो. 9602723366) को नोडल अधिकारी तथा
श्रीमती शबनम खोरवाल, उप निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, चित्तौड़गढ़ (मो. 9950416855) को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है!
