व्यवसाय प्रतिनिधि एवं व्यवसाय समन्वयक समीक्षा एवं सम्मान समारोह का आयोजन
भीलवाड़ा |आज बैंक ऑफ बड़ौदा क्षै़त्रीय कार्यालय भीलवाड़ा के चित्तोड़गढ़ जिले के व्यवसाय प्रतिनिधि एवं व्यवसाय समन्वयक समीक्षा एवं सम्मान समारोह का आयोजन पंचायत समिति सभागर, चित्तोड़गढ़ में किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख, बैंक ऑफ बड़ौदा भीलवाडा क्षेत्र के डाॅ. राजेश भाकर एवं विशिष्ठ अतिथि उपनिदेशक उद्यान एवं सीताफल उत्कृष्ठ अनुसंधान केन्द्र के इन्चार्ज डाॅ शंकर लाल जाट, जिला विकास प्रंबंधक नाबार्ड से महेन्द्र डुडी, सहायक निदेशक - कृषि एवं ग्रामीण आजिविका विकास परिषद चित्तोड़गढ़ से जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. रमेश चन्द धाकड उपस्थित रहें।
इस आयोजन में लगभग 150 से अधिक व्यवसायिक समन्वयक ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। तथा उत्कर्ष कार्य किये गये समन्वयकों को सम्मानित कर सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। एवं सभी अधिकारीगण ने बैंक मित्रा/बिजनेस काॅरेस्पाॅन्डेंस प्रणाली को सुदृढ़ कराने एवं वित्तीय समावेशन को और अधिक प्रभावी बनाने तथा ग्रामीण एवं कृषक वर्ग तक बैंकिंग सेवाए सुलभ कराने के निर्देश दिये।
इस आयोजन में वित्तीय समावेशन विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक संजय शर्मा, बैंक ऑफ बड़ौदा, पन्नाधाय शाखा से शाखा प्रबंधक विक्रम सिंह पुरावत, बैंक ऑफ बड़ौदा के विपणन प्रबंधक संदीप बलोठिया, आरसेटी चित्तोड़गढ़ से निदेशक अमित चौधरी एवं एफएलसीसी उपस्थित रहेे।