चित्तौड़गढ़,। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर गुरुवार को जिलेभर में सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः 9.30 बजे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा सचिवालय में पुष्पांजलि अर्पित कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई गई।
इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ जिले में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी कलक्ट्रेट परिसर स्थित सेवा केन्द्र के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में उपस्थित रहे, वहीं उपखण्ड एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी अपने-अपने वीसी कक्षों में शामिल हुए। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर सुशासन की शपथ ग्रहण की।
इसके पश्चात जिला कलक्टर कार्यालय एवं जिला परिषद सहित विभिन्न विभागों में भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर आलोक रंजन, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू-अ) रामचंद्र खटीक, उपखंड अधिकारी बीनू देवल सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।