हर उपखण्ड में निर्धारित तिथियों पर ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंचेंगी प्रशासनिक सुविधाएं

By :  vijay
Update: 2025-06-24 17:53 GMT
  • whatsapp icon



चित्तौड़गढ़, \। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा 2025 के तहत 24 जून से 09 जुलाई 2025 तक बहुविभागीय जनसेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान नागरिकों को एक ही स्थान पर विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ देने के उद्देश्य से शिविरों का आयोजन उपखण्डवार ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा रहा है।

जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि इन शिविरों में आय, जाति, निवास, वृद्धावस्था पेंशन, पालनहार, श्रमिक पंजीयन, मनरेगा जॉब कार्ड, जन स्वास्थ्य सेवाएं, विद्युत संबंधी समाधान, खाद्य सुरक्षा योजनाएं एवं राजस्व कार्य आदि विभागों की सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाई जाएंगी।

निर्धारित तिथि के अनुसार 25 जून 2025 (बुधवार) को चित्तौड़गढ़ उपखण्ड के घटियावली, गिलुण्ड, ऐराल, उदपुरा ग्राम पंचायत में, गंगरार उपखण्ड के पुठोली, आजोलियों का खेड़ा ग्राम पंचायत में,

कपासन उपखण्ड के मुंगाना, धमाणा ग्राम पंचायत में, भूपालसागर उपखण्ड के बूल, बबराणा ग्राम पंचायत में, राशमी उपखण्ड के हरनाथपुरा, सोमरवालों का खेड़ा ग्राम पंचायत में, बेगूं उपखण्ड के ईटावा, दुगार, मोतीपुरा ग्राम पंचायत में, रावतभाटा उपखण्ड के झरझनी, जालखेड़ा ग्राम पंचायत में, निम्बाहेड़ा उपखण्ड के बरड़ा, डलां, किशनपुरा, गादोला

ग्राम पंचायत में, भदेसर उपखण्ड के पिपलवास, बानसेन ग्राम पंचायत में,

बड़ीसादड़ी उपखण्ड के लक्ष्मीपुरा, पारसोली

ग्राम पंचायत में तथा डूंगला उपखण्ड के मोरवन, नंगावली ग्राम पंचायत में शिविरो का आयोजन किया जाएगा।

इन शिविरों का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना तथा "जनसेवा, समाधान और संवेदनशील शासन" की भावना को साकार करना है। सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि शिविरों में पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करते हुए आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करें।

Similar News