अकाय क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों का चित्तौड़गढ़ अंडर-14 टीम में चयन

Update: 2025-12-17 14:20 GMT

निंबाहेड़ा अकाय क्रिकेट एकेडमी के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों हितांश जीवनणी एवं तनमय साहू का चयन चित्तौड़गढ़ जिला अंडर–14 क्रिकेट टीम में होने पर एकेडमी एवं खेलप्रेमियों में हर्ष की लहर है। चयनित खिलाड़ी आगामी मैच जयपुर स्टेट लेवल पर आयोजित प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस अवसर पर अकाय क्रिकेट एकेडमी के संयोजक  आशीष टांक ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं कोच  रुस्तम मंसूरी, हेड कोच   खुर्शीद सर एवं सहयोगी कोच   लोकेश आमेटा ने खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन एवं निरंतर अभ्यास को इस उपलब्धि का श्रेय दिया।

अकाय क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों यश धाकड़, नीलेश गणावा, पार्थ मानशानी, चेतन सुथार, उमेश कुमावत एवं हर्षवर्धन सहित समस्त एकेडमी सदस्यों ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चयनित खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की। 

एकेडमी प्रबंधन ने विश्वास जताया कि चयनित खिलाड़ी अपने खेल कौशल से जिले एवं एकेडमी का नाम राज्य स्तर पर गौरवान्वित करेंगे।

Similar News