जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने कनेरा घाटा क्षेत्र में पहुंची एलईडी रथ यात्रा

Update: 2025-12-19 12:50 GMT

निंबाहेड़ा।राजस्थान सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विधानसभा क्षेत्र निंबाहेड़ा के विभिन्न गांवों में एलईडी रथ यात्रा निकाली जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को एलईडी रथ यात्रा कनेरा घाटा क्षेत्र के गांवों में पहुंची, जहां ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

एलईडी रथ के माध्यम से ऑडियो–विजुअल प्रस्तुति द्वारा राजस्थान सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी गई। ग्रामीणों ने योजनाओं से संबंधित जानकारी को ध्यानपूर्वक सुना तथा पात्रता, आवेदन प्रक्रिया एवं मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त की। यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

रथ यात्रा के विधानसभा प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष ओंकार लाल जाट ने बताया कि पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक  चंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य, पूर्व विधायक अशोक नवलखा की अध्यक्षता एवं पूर्व प्रधान बगदीराम धाकड़, कनेरा मंडल अध्यक्ष जुगलकिशोर धाकड़ के विशिष्ट आतिथ्य में एलईडी रथ यात्रा कनेरा, लुणखंदा, बांगेड़ा घाटा एवं  पुरा ग्राम पंचायतों में पहुंची। इससे पूर्व ग्रामीणों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर विधायक श्रीचंद कृपलानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बनाई गई हैं। सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। एलईडी रथ यात्रा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सही और प्रामाणिक जानकारी पहुंच रही है, जिससे लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है।

विधायक कृपलानी ने यह भी कहा कि केंद्र व राज्य सरकार मिलकर शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान कल्याण, महिला सशक्तिकरण, रोजगार एवं सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कर रही हैं। आमजन को चाहिए कि वे इन योजनाओं की जानकारी लेकर समय पर आवेदन करें और उनका लाभ उठाएं।

 

Similar News