चित्तौडगढ | जय अम्बे युवा मण्डल अनन्ता 2025 धूम धाम से डांडिया महोत्सव का आयोजन मनाया जा रहा है।
मंडल अध्यक्ष रोहित बोरीवाल ने बताया कि बच्चों मे डांडिया प्रिन्स-प्रिन्सेज का कम्पीटीशन हुआ जिसमें डांडिया प्रिन्स में रियांश खाबिया प्रिन्सेज में अवनी टाण्डी रहे और प्रथम विजेता , द्वितीय एवं तृृतीय देवेन्द्रसिंह को पारितोषित प्रदान किये गये अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरूस्कार दिये गये।
मिस अनन्ता 2025 की जो प्रतियोगिता की गयी जिसमें 18 से 45 वर्षीय महिलाओ ने भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय खटीक समाज प्रदेश अध्यक्ष कानजी गोल्ड मैन , मिठालाल अंकलेश्वर, मिठालाल देवरिया, कालूराम , बसन्तीलाल, बाबुलाल नारेला, संजय चांवला, विनोद बोरीवाल, देवकुमार, सुनील कुमार , गोवर्धनलाल का उपरना ओढा कर, मेवाडी पाग व माल्यापर्ण कर मंडल द्वारा स्वागत किया गया व मंडल की ओर से अतिथियों को मोमेन्टो भेट किये गये। अतिथी देवेन्द्र टेलर एवं दामोदार ब्यावट, ओमप्रकाश , अंकित गट्यानी, विकास बोरिवाल द्वारा सभी विजेताओं को पारितोषित वितरण किया गया जिसमें प्रथम चीनू प्रजापत, द्वितीय पूजा राजोरा एवं तृतीय आयुषी मालू रही एवं अन्य को सांत्वना पुरूस्कार दिये गये।
मंडल के संयोजक सुमित मीणा ने बताया कि आगामी शनिवार को महिला 16 श्रृगांर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय को पारितोषिक से पुरूस्कार दी जाएगी।
मंडल के उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया कि आने वाले प्रतियोगिता में अनन्ता 2025 मिस्टर एवं ग्रूप डांडिया कम्पीटीशन आयोजित किया जाएगा। आगामी प्रतियोगिता में नवरात्री की अष्टमी को 1100 दीपक की महाआरती की जाएगी एवं महाआरती के पश्चात हलवे का भोग लगा प्रसाद वितरण किया जाएगा।
प्रतिदिन मंडल की ओर से बच्चों के लिए फलाहारी अल्पहार दिये जा रहे है और सभी को ईनाम एवं सांत्वना पुरूस्कार दिये जाते है।
इस बार क्षेत्र के लोग बढ चढ कर अनन्ता गरबा महोत्सव में भाग ले रही है तथा सज-धर कर प्रतियोगिता मे हिस्सा लेते है।
अनन्ता 2025 में कार्यकर्ता राकेश माली, नरेन्द्र मल्होत्रा, चांदमल सेन, दीपेश प्रजापत, काना खटीक , अमित मीणा, रोहित मीणा, अक्षत लौहार, सन्नी चांवला, चिराग चंावला, अमन आमेरिया, सचिन आमेरिया, शंकर चारण, निरज छीपा, दुर्गेश, हिमांशु आमेरिया, कान्हा सोनी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
