आंजना ने क्षेत्र में खुशहाली और सुख,शांति समृद्धि की प्रार्थना की

By :  vijay
Update: 2025-04-02 12:43 GMT
आंजना ने क्षेत्र में खुशहाली और सुख,शांति समृद्धि की प्रार्थना की
  • whatsapp icon

निंबाहेड़ा छोटी सादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना ने समीपवर्ती ग्राम पंचायत बाड़ी मानसरोवर पर स्थित नवग्रह चमत्कारी श्री शनिदेव मंदिर पर बुधवार को सुबह 9:15 बजे पहुंचकर चमत्कारी श्री शनिदेव जी के दर्शन कर क्षेत्र में सुख,शांति,समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए नवग्रह चमत्कारी श्री शनिदेव से प्रार्थना की कि है शनिदेव आपकी दया दृष्टि और कृपा क्षेत्र के समस्त क्षेत्रवासियों एवम् आपके शनिदेव भक्तों पर सदैव बनी रहे।

इस अवसर पर निंबाहेड़ा क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष एवम् पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना,बाड़ी सरपंच गोपाललाल रैगर,उप सरपंच कैलाश चंद्र आंजना,चमत्कारी श्री शनिदेव मंदिर के अध्यक्ष भंवर लाल सुथार इत्यादि गणमान्यजन और श्री शनिदेव भक्तगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News