राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन की चुनाव के पश्चात वार्षिक बैठक आयोजित

Update: 2025-07-28 17:37 GMT

चित्तौड़गढ़/निंबाहेड़ा जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के लोकप्रिय अध्यक्ष पूरण आंजना के निर्देशन में सचिव फैसल खान ने जिला फुटबॉल संघ का प्रतिनिधित्व करते हुए राजस्थान फुटबॉल संघ की वार्षिक जनरल बॉडी की बैठक में भाग लेकर राजस्थान फुटबॉल की बेहतरी के लिए कई सुझाव दिए।

जयपुर में विधानसभा भवन के पास स्थित पृथ्वीराज ऑटोडेरियम में रविवार को राजस्थान फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन की चुनाव के पश्चात प्रथम जनरल बॉडी की वार्षिक बैठक आयोजित हुई बैठक में संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत,राजस्थान महिला विंग की चेयरपर्सन रोशनी टांक सहित जिला फुटबॉल संघों के सचिवों ने भाग लिया और सभी ने राजस्थान के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल खेल को बेहतर से बेहतर करने के लिए विचार विमर्श कर अपने–अपने सुझाव रखें।

राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा फुटबॉल की बेहतरी के लिए सराहनीय कदम उठाते हुए,नवाचार करते हुए पृथ्वीराज ऑटोडेरियम में अपराह्न 4 बजे प्रदेश की फुटबॉल प्रतिभाओं का उत्साह वर्धन करते हुए प्रथम फुटबॉल एक्सिलेंस अवॉर्ड–2025 का आयोजन कर सभी प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्यातिथि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष कल्याण चौबे थे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष तेजस्विनी गहलोत,इंग्लैंड खो खो फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ प्रहलाद फरडोदा, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर एवं अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त मदन सिंह,भारतीय खेल मंत्रालय की उपनिदेशक ऊषा मीणा उपस्थित रही।

राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह,सचिव दिलीप सिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष कैलाश खटीक, महिला विंग की चेयरपर्सन रोशनी टांक,वाइस चेयरमैन प्रतिभा मीणा आदि ने सभी अतिथियों को पुष्य गुच्छ भेंटकर हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया। राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा प्रदेश के प्रतिभावान बच्चों की होंसला अफजाई करते हुए स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में राजस्थान के अधिक से अधिक बच्चों को फुटबॉल से जोड़ने और आगे अवसर प्रदान करवाने पर बल दिया इसके लिए हर संभव मदद करने आश्वासन दिया। इस अवसर पर राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा सीनियर फुटबॉल खिलाड़ियों एवं फुटबॉल खेल की प्रगति के सदैव तत्पर रहने वाले फुटबॉल प्रेमियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के सचिव फैसल खान, कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित प्रदेश के जिला फुटबॉल संघों के पदाधिकारीगण,विभिन्न फुटबॉल क्लबों के पदाधिकारीगण, फुटबॉल खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे। सम्मान समारोह के पश्चात फैसल खान और ज़ाकिर हुसैन ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष कल्याण चौबे, राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह,सचिव दिलीप सिंह शेखावत,ओलम्पिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष तेजस्विनी गहलोत और राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारीगण से मुलाकात कर निंबाहेड़ा एवं चित्तौड़गढ़ पधारने का निवेदन किया।

Tags:    

Similar News