विधायक कृपलानी की अनुशंसा पर निंबाहेड़ा-छोटीसादड़ी क्षेत्र के लिए 5.14 करोड़ की स्वीकृति

Update: 2025-10-14 13:01 GMT

निम्बाहेड़ा।पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक चंद कृपलानी के अनुशंसा पर राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा वर्षा ऋतु में क्षतिग्रस्त सड़कों एवं पुलियाओं की मरम्मत एवं नवीनीकरण के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

विधायक कृपलानी ने बताया कि राज्यभर में वर्षा से क्षतिग्रस्त 1592 कार्यों की स्थायी मरम्मत हेतु कुल 79,880.30 लाख (लगभग 798.80 करोड़ रुपए) की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

इसी क्रम में निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र की तीन सड़कों और चार पुलियाओं की मरम्मत एवं नवीनीकरण हेतु कुल 514 लाख (5.14 करोड़ रुपए) की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि निम्बाहेड़ा ब्लॉक के कनेरा घाटा क्षेत्र में श्रीनगर-लक्ष्मीपुरा गांव से मध्यप्रदेश बॉर्डर तक सड़क निर्माण के लिए 40 लाख, वहीं कनेरा-निंबोदा रोड से आजोता तक सड़क मरम्मत के लिए 80 लाख की स्वीकृति दी गई है।

वहीं, छोटीसादड़ी ब्लॉक में साटोला से करजू तक उदपुरा होते हुए सड़क निर्माण कार्य के लिए 140 लाख की स्वीकृति जारी की गई है, इसके साथ ही क्षेत्र की चार पुलियाओं के नवीनीकरण के लिए भी स्वीकृति मिली है, जिसमें ईटों का तालाब से हरमरा की रेल की पुलिया मरम्मत हेतु 50 लाख, ढावटा से पीलीखेड़ा की पुलिया हेतु 22 लाख, देवाक माता की पुलिया हेतु 25 लाख तथा धोलापानी से मानपुरा पुलिया मरम्मत हेतु 18 लाख की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।

विधायक कृपलानी ने बताया कि इन सभी कार्यों के पूर्ण होने पर न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि ग्रामीण अंचलों को बेहतर सड़क सुविधाएं भी प्राप्त होंगी।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक प्रत्येक कार्य की अनुशंसा राज्य सरकार के समक्ष की जा रही है ताकि आमजन को बुनियादी सुविधाओं का अधिकतम लाभ मिल सके।

इन स्वीकृतियों के जारी होने पर क्षेत्रवासियों में हर्ष एवं संतोष का माहौल है। ग्रामीणों ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सार्वजनिक निर्माण मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के प्रति धन्यवाद एवं विधायक कृपलानी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन सड़कों एवं पुलियाओं की मरम्मत से लंबे समय से चली आ रही परेशानी का समाधान होगा।

Similar News