निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र का भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

By :  vijay
Update: 2025-04-13 14:04 GMT
निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र का भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
  • whatsapp icon

निम्बाहेड़ा। राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान की जनता को आने वाले समय में बेहतर तौर बिजली उपलब्ध कराने के लिए नित्त नए नवाचार किए जा रहे हैं। जिनकी राजस्थान के विपक्षी दलों के विधायकगण भी सराहना करते हुए इसे ऐतिहासिक बता रहे हैं।

उक्त विचार राज्य के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के निर्देशानुसार मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया में बिजली की दरों को रिवाइज करते हुए बढ़ाने की चर्चा चल रही है, लेकिन इसके विपरीत पहली बार सीएम शर्मा के नेतृत्व में ऐसे चार्जेज को व्यवस्थित एवं बिजली की दरों को रिवाइज करते हुए स्थाई शुल्कों में कमी करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में बिजली की दरों में कमी आने से राजस्थान में औद्योगिक वातावरण बनाते हुए युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकें।

ऊर्जा मंत्री नागर ने पिछली कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के समय अखबारों में पढ़ा जाता था कि अब एक दिन-दो दिन का कोयला बचा है और अब भाजपा सरकार बनने के बाद केंद्रीय कोयला मंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सवा साल में बिजली उत्पादन के क्षेत्र में संयंत्र के रखरखाव को बेहतर बनाते हुए जहां पहले 37 प्रतिशत बिजली पैदा होती थी, वहीं अब थर्मल स्टेशनों पर 23 दिनों का कोयला स्टाक में पड़ा होकर 90 प्रतिशत से अधिक बिजली का उत्पादन कर राजस्थान को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर हो रहे है।

इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री नागर ने कांग्रेस सरकार की सौ यूनिट बिजली फ्री योजना के दायरे को बढ़ाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पीएम श्री सूर्य घर बिजली योजना के माध्यम से डेढ़ सौ यूनिट बिजली फ्री देने का कार्य आरम्भ किया है। इस योजना में लाभार्थी को सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार के द्वारा सब्सीडी भी दी जा रही है। उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए किसानों के फीडर से अलग नए फीडरों का निर्माण करवाया जा रहा है। आने वाले समय में किसानों को खेती के समय परेशानी ना हो इसके लिए दो ब्लॉकों में 6-6 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने का लक्ष्य लेकर योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है।

*हमने जब भी, जो भी मांगा वो मिला- विधायक कृपलानी*

*विधानसभा क्षेत्र को मिली पांच नए जीएसएस की सौगात*

निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में स्वागत उद्बोधन देते हुए राज्य के पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लिए जब भी जो भी मांग रखी वो पूरी की गई। उन्होंने इसके साथ ही निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में नए जीएसएस बनाने की मांग रखी, जिस पर ऊर्जा मंत्री नागर ने स्वीकृति प्रदान करते हुए पांच नए जीएसएस खोलने की घोषणा की।

विधायक कृपलानी ने सम्मेलन में उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक सकारात्मकता के साथ पहुंचाने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि इस सरकार में सभी के कार्य किए जाएंगे, नाराज होकर बैठने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि आने वाले पंचायत राज एवं नगर निकाय चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के लिए कार्य करने का समय है।

*संगठन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए कार्यकर्ता- सांसद जोशी*

निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी ने कहा कि आज विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की निष्ठा एवं समर्पण की बदौलत ही केन्द्र और राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में सरकारें चला रही है। उन्होंने कहा कि देश में पिछले 11 सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य किए गए, जिससे हिन्दुस्तान का सम्मान विदेशों में बढ़ने के साथ ही विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने का गौरव प्राप्त हुआ है। सांसद जोशी ने सम्मेलन में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी से संगठन के कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आग्रह किया।

सम्मेलन को विधायक डॉ. सुरेश धाकड़, भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी, महावीर सिंह कृष्णावत, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर ने भी सम्बोधित करते हुए संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए उनके द्वारा देश हित में किए गए कार्यों को याद किया।

आरम्भ में सम्मेलन के मुख्य वक्ता एवं अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सी.पी.जोशी, पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी, डॉ. सुरेश धाकड़, चित्तौडग़ढ़ जिला अध्यक्ष रतनलाल गाडरी, प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पूर्व जिला अध्यक्ष मिठ्ठूलाल जाट का विधानसभा क्षेत्र के सातों मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, राजेन्द्र सिंह शक्तावत, कपिल चौधरी, जुगलकिशोर धाकड़, विक्रम कुमावत, विक्रम उपाध्याय, लोकेश धाकड़ ने पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया।

इससे पूर्व सभी अतिथियों ने भारत माता एवं पंडित दिनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन की शुरूआत की। सम्मेलन में मंच संचालन पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी ने किया वहीं आभार पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने व्यक्त किया। सम्मेलन के समापन पर उपस्थित अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रगान का गायन किया।

Tags:    

Similar News