भाजपा पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं ने सभापति, आयुक्त सहित कर्मचारियों के खिलाफ कोतवाली में दी रिपोर्ट

Update: 2024-09-07 11:49 GMT

चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी) । नगर परिषद क्षेत्र में आने वाले लोकमार्गों पर एवं स्ट्रीट लाईट पोल पर विभिन्न सेवा प्रदात्ता कम्पनियों द्वारा समय समय पर फाइबर केबल एवं टीवी चेनल केबल डालने हेतु राज्य सरकार द्वारा नियम बना कर उक्त कार्यों के द्वारा लोक मार्गों में हुई रोड़ खुदाई एवं उपयोग किराया के रूप में वसूल किया जाता है।

अभियुक्तों ने सरकारी आदेशों की अवहेलना करते हुए रेडियेन्ट, जीपीटी, एसबीएन एवं टीवी चेनल ऑपरेटर्स को अनैतिक रूप से लाभ पहुँचाकर परिषद को राजस्व की हानि पहुँचाई जा रही है।

चित्तौड़गढ़ में 25 हजार टीवी कनेक्शन होकर प्रत्येक उपभोक्ता से 300 से 400 रुपये वसूल किये जा रहे हैं एवं इंटरनेट कनेक्शन से भी 5 से 7 हजार रुपये सालाना वसूली हो रही है। अभियुक्तों ने भ्रष्टाचार करते हुए केबल ऑपरेटर्स को बिना अनुमति एवं बिना किराये 10 हजार स्ट्रीट लाईट पोल का इस्तेमाल करने दिया जा रहा है।

जियो डिजीटल फाइबर प्रा.लि. एवं भारती एयरटेल, अडाणी गैस द्वारा अंडरग्राउण्ड फाइबल केबल एवं गैस पाईप लाईन डाली गई है। जिसमें जियो द्वारा फाइबर लाइन बिछाने के लिए फरवरी 2021 से अब तक परिषद को कई आवेदन प्राप्त हुए एवं मौके पर फाइबर केबल डाल दी गई लेकिन रोड़ खुदाई व किराया आज दिन तक जमा नहीं हुआ है। आपराधिक कृत्य को छुपाने के लिए भौतिक स्थल पर फाइबर केबल डालने जाने के पश्चात् मिलीभगत कर 03.05.2024 को पत्र क्रमांक 224 से जियो डिजीटल फाइबर लाईन 4758 मीटर अंडरग्राउण्ड केबल डालने हेतु स्वीकृति बाबत् पत्र प्राप्त कर परिषर को तथ्यों से गुमराह करने हेतु 2935140 रुपये राशि का एस्टीमेट 3 वर्ष पूर्व प्राप्त आवेदन को भी सम्मिलित करते हुए बनाया। ग्राउण्ड लेवल पर 3 वर्ष पूर्व ही कार्य हो गया एवं मई 2024 में बनाये गये एस्टीमेट की राशि भी आज दिन तक प्राप्त नहीं हुई। इसी प्रकार 9 फरवरी 2021, 7 जनवरी 2021, 26 अप्रेल 2019, 24 दिसम्बर 2021 को एयरटेल भारती के अण्डरग्राउण्ड केबल डालने हेतु प्राप्त आवेदनों में सिर्फ 9 फरवरी 2021 को प्राप्त आवेदन की राशि ही जमा हुई, बाकी की लाखों रुपये की राशि आज दिन तक जमा नहीं हुई।

अंकेक्षण रिपोर्ट फरवरी 2023 के अनुसार रियायंस जियो में 31-03-2022 तक 5283665/- रुपये ओएफसी केबल लाईन का शुल्क बाकी था जो मार्च 2024 तक 1 करोड़ 60 रुपये हो गया। एयरटेल भारती का केबल बिछाने का शुल्क व किराया मार्च 2024 तक ब्याज सहित 1 करोड़ 50 लाख रुपये हो गया। अडाणी गैस की रोड़ खुदाई व किराया मय ब्याज मार्च 2024 तक 83 लाख 20 हजार रुपये हो गया जिसे अभियुक्तगणों ने प्राधिकृत होते हुए भी राशि वसूल करने हेतु कोई ाकर्यवाही नहीं की जाकर अनुचित लाभ प्राप्त कर परिषद को राजस्व हानि पहुँचाई।

नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा उपलब्ध कराई गई आधी अधुरी सूचना में ये मामले सामने आए हैं। जियो डिजीटल द्वारा 04-06-19 को परिषद क्षेत्र में 2910 मीटर केबल डालने हेतु आवेदन प्राप्त हुआ जिस पर अभियुक्तगणों द्वारा कार्यवाही कर शुल्क 6380410/- रुपये राशि का एस्टीमेट बनाया गया परन्तु उक्त शुल्क कम्पनी द्वारा आज दिन तक जमा नहीं कराया गया। ग्राउण्ड लेवल पर कार्य कर दिया गया जिसमें अभियुक्तगणों की मौन स्वीकृति पर कम्पनी द्वारा अवैधानिक कृत्य को अनुचित लाभ प्राप्त कर छुपाया गया। जो गंभीर अपराध है। इसी तरह जियो द्वारा 557 पोल आवेदन पर निर्धारित राशि से 219000/- कम वसूली की गई एवं 557 स्वयं के पोल के अलावा राज्य सरकार के आदेशानुसार स्ट्रीट लाईट पोल के किराया की वसूली भी नहीं की गई। 557 पोल के साथ हजारों स्ट्रीट लाईट पोल का भी बिना किराया चुकाये इस्तेमाल हो रहा है। सरकार ने 3 अलग अलग आदेश जारी किये हैं जिसमें स्ट्रीट लाईट पोल किराया लोकल बॉडी द्वारा वसूल किया जाएगा।

सभापति संदीप शर्मा, आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर पिछले 5 वर्ष में परिषद को 25 करोड़ रुपये की राजस्व हानि पहुँचाने का मामला विभिन्न धाराओं में दर्ज भाजपा पार्षद छोटूसिंह शेखावत, रामचन्द्र गुर्जर, शिव शर्मा, राजेश लोठ, हरीश गुरनानी, मुकेश घावरी, प्रहलाद टेलर, ईश्वर सिंह, मनीष, देवकिशन कीर, चंचल महात्मा, दीपक कीर, रवि शर्मा, आशीष, हरकेश सिंह, अम्बालाल कीर, शिव टेलर, सुरेश कीर, प्यारचंद, गोपीलाल, विनोद, नारायण, छोटूलाल, मनीष, पिन्टू सहित अनेक कार्यकर्ता शहर कोतवाली रिपोर्ट देने पहुँचे।

Similar News