आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महापुरुष गांधीजी एवं शास्त्री जयंती मनाई

By :  vijay
Update: 2024-10-02 13:32 GMT



छोटी सादड़ी  छोटी सादड़ी में यहां स्थित हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर मुख्य अतिथि शिक्षाविद गुरु धर्मवीर अहीर,विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अमृतलाल बन्डी कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ जगन्नाथ सोलंकी, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ दीपक मंडेला द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी की तस्वीर पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का साफा एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

मुख्य अतिथि गुरु धर्मवीर ने अपने उद्बोधन में कहा कि गांधी जी एक त्याग और बलिदान की प्रतिमा है।जिसे विद्यार्थी अपने जीवन में उतारकर देश की सेवा करनी चाहिए।

विशिष्ट अतिथि अमृतलाल बन्डी ने कहा कि गांधी जी ने अंग्रेजों से कई सालों तक जंग लड़ने के बाद भारत को आजादी दिलाई थी। बापू अपने अहिंसा और सत्य के सिद्धांतों के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं।

अध्यक्ष उद्बोधन डॉ सोलंकी ने कहा कि गांधीजी ने सत्याग्रह और अहिंसा से भारत को स्वतंत्रता दिलाई। भारत के महानतम स्वतंत्रता सेनानियों, नेता, दार्शनिक और समाज सुधारक में से एक थे। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को अहिंसा,सच्चाई और परोपकार का पालन करने का संकल्प दिलाया।

महाविद्यालय की छात्रा पायल, प्रजापत ममता कुमावत,पूजा प्रजापत ने गांधी जी पर भजन एवम रजनी यादव,गुणवंती ने महात्मा गांधी पर भाषण प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर संकाय सदस्य राहुल जोशी,अजय कुमार यादव,भगवानलाल कामड,मनीष बैरागी,गोविंद रजक, सपना बेस,नसरीनआरा पूरणमल मीणा,नितेश,चोथमल आदि उपस्थित थे मंच संचालन संगीता अग्रवाल ने किया।

Similar News