राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वीं जयन्ती मनाई
निम्बाहेड़ा महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वीं जन्म जयन्ती पर मण्डी चौरायें स्थित दांडी मार्च स्थल पर गांधी जी एवं स्वतन्त्रता सैनानियों की प्रतिमाओं पर पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रृंद्वाजलि दी गई।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक महेश धूत ,गांधीवादी विचारक भजन जिज्ञासु, राधेश्यामजोशी , बिहारीलाल सोंलकी , पुरणमल कुमावत , लक्ष्मीदेवी सोंलकी, अविनाश गोठवाल पार्षद,ललित गहलोत ,नरेश कुमावत इत्यादि ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पहार पहनाकर उनके शांति एवं सदाचार के उपदेश्यों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान सभी गांधी विचारकों द्वारा भारतमाता की जय तथा महात्मा गांधी अमर रहे के नारों से परिसर को गुंजायमान कर दिया ।
------------------------------------------
गांधी मूर्ति एवं दांडी मार्च स्थल पर साफ सफाई नही करने पर रोष प्रकट .....
2 अक्टूम्बर को गांधी जयंती पर प्रदेश भर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के साथ-साथ सभी महापुरुषो की प्रतिमाओं की साफ सफाई का आदेश राज्य सरकार जारी करती रही है, लेकिन निम्बाहेड़ा नगरपालिका राष्ट्रीय दशहरा मेला आयोजन में व्यस्त हो गई कि वह महात्मा गांधी जी के साथ साथ शहर में विभिन्न स्थानों पर आधा दर्जन से अधिक स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं तक की सफाई नही कराया जाना ,देश के महापुरुषों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों का अपमान है।
दांडीमार्च स्थल पर स्थित सभी प्रतिमाओं के रंग उड़ चुके है और धुल मिट्टी एवं पक्षियों की पीठों से प्रतिमाएं गंदगी से पटी हुई अवस्था में है।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक महेश धूत ने नगर पालिका द्वारा राष्ट्र के महापुरुषों की अनदेखी पर अफसोस जाहिर किया।