किसानों की आय बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध है केंद्र सरकार - मंत्री भागीरथ चौधरी

By :  vijay
Update: 2025-04-13 14:50 GMT
किसानों की आय बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध है केंद्र सरकार - मंत्री भागीरथ चौधरी
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़,। केंद्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी ने रविवार को कानाखेड़ा गांव में वीर तेजाजी महाराज एवं पूर्व सरपंच जीतमल सांडीवाल की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हित में विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है और किसानों की आय में वृद्धि के लिए लगातार प्रयासरत है।

मंत्री चौधरी ने कहां कि डबल इंजन की सरकार बनने के बाद 'हर घर नल' योजना के माध्यम से गांव-गांव में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कार्य तेज गति से हो रहा है।

इस कार्यक्रम में सांसद सी.पी. जोशी, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, भूमि विकास बैंक चेयरमैन एवं पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट, रतनलाल गाडरी, मिठ्ठूलाल जाट और कपासन प्रधान भैरूलाल चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि व समाज के वरिष्ठजन मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News