निम्बाहेड़ा। डाक विभाग द्वारा मनाए जा रहे डाक सप्ताह के अंतर्गत 11 अक्टूबर को स्थानीय डाकघर में DCDP कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष कैंप में आमजन को डाकघर की विभिन्न बचत एवं बीमा योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा मौके पर ही खाते खोले जाएंगे।
पोस्टमास्टर कैलाश चंद्र टांक ने बताया कि इस शिविर में नागरिकों के लिए अनेक लाभदायक योजनाओं के खाते खोले जाएंगे जिनमें बचत खाते, सुकन्या समृद्धि खाते, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), आवर्ती जमा (RD), 1 वर्षीय, 2 वर्षीय, 3 वर्षीय और 5 वर्षीय सावधि जमा खाते, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, मासिक आय योजना, किसान विकास पत्र (KVP), राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC), डाक जीवन बीमा (PLI) और ग्रामीण डाक जीवन बीमा (RPLI) शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ सीधे प्राप्त करने हेतु डीबीटी (Direct Benefit Transfer) खाते भी कैंप के दौरान खोले जाएंगे।
इस अवसर पर विशेष रूप से "बेटी बचाओ, बेटी के लिए बचत करें" संदेश के साथ सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बालिकाओं के खाते भी खोले जाएंगे, ताकि हर परिवार अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए बचत को प्रोत्साहित कर सके।
पोस्टमास्टर टांक ने आम नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कैंप में भाग लेकर डाकघर की योजनाओं का लाभ उठाएं।
शिविर का आयोजन शेखावत सर्कल के समीप स्थित मुख्य डाकघर, निंबाहेड़ा में 11 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। यह शिविर डाक विभाग के "हर घर डाक सेवा" अभियान की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित, लाभदायक और सामाजिक दृष्टि से उपयोगी बचत योजनाओं से जोड़ना है।
