धुंवालिया को पंचायत मुख्यालय बनाने की मांग

By :  prem kumar
Update: 2025-03-31 10:12 GMT
धुंवालिया को पंचायत मुख्यालय बनाने की मांग
  • whatsapp icon

 चित्तौडग़ढ़ बीएचएन। धुंवालिया गांव के ग्रामीणों ने धुंवालिया को पंचायत मुख्यालय बनाने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, पंचायत राजमंत्री, शासन सचिव कललेक्टर, विधायक आदि को पत्र भेजा है। ग्रामीणों का कहना है कि धुंवालिया गांव 2011 की जनसंख्या के अनुसार, ग्राम पंचायत तुम्बडिया के बाद पहला सबसे बड़ा गांव है । गांव के आस-पास राजपूतों की धांतौल,कांगसो की धातौल, बालाजी की धांतौल, धौली,रूपा का खेडा चतरा का खेडा सांडिया के गाँव स्थित है । ऐसे में धुंवालिया को पंचायत मुख्यालय बनाया जाये। 

Similar News