चित्तौड़गढ़, । जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बी.ओ.सी.डब्ल्यू. (BOCW) टास्क फोर्स (BTF) समिति की बैठक का आयोजन 30 दिसंबर को किया जाएगा।
उप श्रम आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में शामिल सभी संबंधित विभागों एवं कार्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर आवश्यक रिपोर्ट सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
बैठक में प्रमुख बिंदुओं पर होगी चर्चा —
वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक जारी निर्माण स्वीकृतियों एवं कार्य आदेशों (वर्क ऑर्डर) की समीक्षा,27 जुलाई 2009 से अब तक विभागवार प्राप्त एट-सोर्स कटौती उपकर राशि एवं श्रम विभाग को अंतरित उपकर की वर्तमान स्थिति
उपकर वसूली से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा अध्यक्ष महोदय की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जाए