डॉ भीमराव अम्बेडकर मानवता के पोषक-ओजस्वी

By :  vijay
Update: 2025-04-01 06:22 GMT
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़ , भारतीय दलित साहित्य अकादमी चित्तौड़गढ़ अम्बेडकर जयंती पखवाड़ा के अन्तर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

भारतीय दलित साहित्य अकादमी के जिला अध्यक्ष मदन सालवी ओजस्वी ने बताया कि पखवाड़े में भारतीय संविधान की बुकलेट एवं डॉ भीमराव अम्बेडकर की जीवनी बुक का वितरण 500 परिवारों में किया जाएगा,साथ ही 11 अप्रेल को महान समाज सुधारक महात्मा ज्योति बा फूले की जयंती भी धूमधाम व हर्षाेल्लास से मनाई जाना है।

भारतीय दलित साहित्य अकादमी के जिला महासचिव बाबू लाल जीनवाल ने बताया कि पखवाड़े में भारतीय संविधान पार्क में मोमबत्ती जला कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

भारतीय दलित साहित्य अकादमी के मुख्य संरक्षक लक्ष्मी नारायण परमार के निर्देशानुसार चित्तौड़गढ़ शहर के समीपवर्ती ग्रामों में जनजागरण कार्यक्रम के माध्यम से अम्बेडकर दर्शन को प्रचारित किया जाएगा।

डॉ भीमराव अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी के जिला उपाध्यक्ष एवं भारतीय दलित साहित्य अकादमी के संरक्षक सह आचार्य निर्मल कुमार देसाई इन सभी कार्यक्रमों को मूर्त रूप देने के लिए अपने साथियों के साथ लगेगें। देसाई बताया कि युवाओं को बाबासाहेब अम्बेडकर दर्शन से जागरूक किया जाएगा।

इस दोरान अकादमी जिला प्रवक्ता पार्वती सालवी तथा सॅतोस सालवी आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News