शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री का चित्तौड़गढ़ दौरा, खुली पंचायत में करेंगे जनसुनवाई

Update: 2025-04-17 11:05 GMT
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के शिक्षा, पंचायती राज एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर 18 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगे। श्री दिलावर प्रातः 7ः30 बजे राजसमंद से प्रस्थान कर 10 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगे।

तत्पश्चात जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले “खुली पंचायत“ कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में शिक्षा, पंचायती राज और संस्कृत शिक्षा विभाग से जुड़ी जनसमस्याओं पर जनसुनवाई की जाएगी। आमजन, शिक्षकगण, पंचायत प्रतिनिधि, एवं विभागीय अधिकारी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे और अपनी समस्याएं व सुझाव मंत्री के समक्ष रख सकेंगे।

जनसुनवाई के उपरांत, मंत्री श्री दिलावर सायं 7 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Similar News